IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट का 3 जून को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला होगा। आरसीबी और पंजाब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलेगी। आईपीएल के फाइनल को लेकर फैंस के मन में सवाल है कि अगर बारिश के कारण फाइनल मुकाबला पूरा नहीं हो पता है तो किस टीम को आईपीएल का विजेता घोषित किया जाएगा? तो हम आपको आज बीसीसीआई के नियम के बारे में बताने जा रहे हैं।
फाइनल को लेकर रखा गया रिजर्व
मौसम विभाग के अनुसार आज गुजरात में बारिश की संभावना बहुत ही कम है इसके अलावा बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है जिसके तहत अगर आज मुकाबला नहीं शुरू हो पता है या नहीं पूरा हो पता है तो उस मुकाबले को कल 4 जून को शुरू किया जाएगा। अगर बारिश के कारण रिजर्व डे पर भी मुकाबला पूरा नहीं हो पता है तब बीसीसीआई ने इसको लेकर नियम बनाया है।
क्या है बीसीसीआई का नियम?
अगर आज और रिजर्व डे के दिन आईपीएल का फाइनल मुकाबला पूरा नहीं हो पता है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के आईपीएल फाइनल नियम के अनुसार लीग स्टेज की प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को आईपीएल का विजेता घोषित कर दिया जाएगा। जबकि आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पंजाब किंग्स पहले नंबर पर है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे नंबर पर है अगर ऐसा होता है तो पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 का विजेता घोषित कर दिया जाएगा और आरसीबी का एक बार फिर से दिल टूट जाएगा।
Read More-रोहित-विराट के बाद इस दिग्गज ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, T20 WC 2024 में जड़ा था अर्धशतक
