Friday, November 22, 2024

Ind vs Eng: भारत के टॉप ऑर्डर ने इंग्लैंड को बैक फुट पर धकेला, गेंदबाजी के बाद कुलदीप ने बल्लेबाजी में भी दिखाया दम

Ind vs Eng 2nd Day: इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच वे टेस्ट की पहली पारी में 218 रन पर ढेर हो गए थे। इस दौरान भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 4 तो वही जडेजा के नाम भी एक विकेट दर्ज हुआ था। विस्फोटक गेंदबाजी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को अपने घातक बल्लेबाजी भी दिखा दी है। भारत ने अपने बल्लेबाजी से इंग्लैंड को बैक फुट पर धकेल दिया है।

आखिरी टेस्ट में चमका भारत का टॉप ऑर्डर

दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। इस दौरान रोहित शर्मा ने 103 तो वही शुभमन गिल ने 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। इसके बाद देवदत्त पदिक्कल ने भी अपने ओपनिंग मैच में 63 बनाए हैं तो वहीं सरफराज खान ने भी 56 रन बना कर शानदार अर्धशतक लगाया है। इसके बाद रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल ने भी 15-15 रन बनाए हैं।

बुमराह और कुलदीप ने किया परेशान

428 रन के स्कोर पर भारत के 8 विकेट गिर गए थे। इसके बाद कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया है। इस दौरान कुलदीप यादव ने 55 गेंद का सामना करते हुए 27 रन बनाए हैं तो वही जसप्रीत बुमारह ने ही इतनी गेंद में 19 रन बनाए हैं। इसके साथ शोएब बशीर को इंग्लैंड की तरफ से चार विकेट मिले। जिस कारण दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन है इस दौरान भारत इंग्लैंड से पहली बारी में 255 रन आगे चल रहा है।

Read More-बेटे ने जड़ा शतक तो खुशी से झूम उठे शुभमन गिल के पिता, वायरल हो रहा रिएक्शन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles