Ind vs Ban: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और नए हेड कोच गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया है। टेस्ट सीरीज में केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी हुई है। लेकिन भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल इस समय अपने करियर के बुरे दौर से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि केएल राहुल कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण केएल राहुल के परफॉर्मेंस को लेकर सवाल खड़े किया जा रहे हैं। इसके बाद भारतीय टीम के सहायक कोच ने केएल राहुल का समर्थन किया है और केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान भी दिया है।
राहुल के समर्थन में उतरे टीम इंडिया के सहायक कोच
भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर अपना रिएक्शन दिया है जिसमें अभिषेक नायर ने केएल राहुल का समर्थन किया है। अभिषेक नारायण ने बयान देते हुए कहा “हम सभी जानते हैं कि राहुल किस तरह के खिलाड़ी हैं। उनके पास अनुभव और प्रतिभा है, लेकिन हर क्रिकेटर ऐसे दौर से गुजरता है, जब चीजें ठीक नहीं होतीं। ऐसे समय में कोचिंग टीम के रूप में हमारी भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है – उन्हें आगे बढ़ने में मदद करना, फिर से वह चमक पाना।”
पहले मैच में रहे थे फ्लॉप
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में छठे नंबर पर शामिल किया गया था। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल सिर्फ 16 रन बना पाए थे। दूसरी पारी में केएल राहुल 22 रन बना पाए थे जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी थी। अब दूसरे टेस्ट में केएल राहुल को फिर से प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।
Read More-अबू धाबी में शाहरुख खान ने स्वैग से मारी एंट्री, एयरपोर्ट पर दिखा धांसू लुक