Ind vs Aus Semifinal: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में भी धमाकेदार रहा है और भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच में शानदार जीत की है जिस कारण भारतीय टीम सेमीफाइनल खेल रही है टीम इंडिया का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ है। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैदान पर हाथ में काली पट्टी पहनकर उतरे हैं। जिसकी वजह जानकर आप भी दुखी हो जाएंगे।
मैदान पर काली पट्टी बांधे दिखे भारतीय खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबले दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पर भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रहे हैं इस दौरान जब टीम इंडिया के खिलाड़ी फील्डिंग करने उतरे तब भारतीय खिलाड़ियों के हाथ में काली पट्टी देखी गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित टीम के सभी खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधे नजर आए।
Two big wickets bring India back into the contest 👊#ChampionsTrophy #INDvAUS ✍️:https://t.co/hFrI2t8AC9 pic.twitter.com/lzuV9laq2M
— ICC (@ICC) March 4, 2025
पद्माकर शिवलकर का हुआ निधन
मुंबई के पूर्व दिग्गज स्पिनर पद्माकर शिवलकर का आज निधन हो गया है। पद्माकर शिवलकर के निधन की खबर सुनकर पूरा भारतीय क्रिकेट दुखी हो गया है। पद्माकर शिवलकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबले में हाथ पर काली पट्टी बंधी है। हालांकि पद्माकर शिवलकर को कभी भी भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।
Read More-बिना एक भी मैच जीते चैंपियंस ट्रॉफी से खत्म हुआ पाकिस्तान का सफर, बांग्लादेश के खिलाफ मैच हुआ रद्द
