Sunday, December 7, 2025
Homeखेलईडन गार्डन्स में ढेर हुए भारतीय शेर, नहीं हासिल कर पाए 124...

ईडन गार्डन्स में ढेर हुए भारतीय शेर, नहीं हासिल कर पाए 124 रनों का लक्ष्य, 93 रन पर हुए ऑल आउट

-

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में किसी ने भी नहीं सोचा था कि टीम इंडिया इतने बड़े मंच पर इस तरह लड़खड़ा जाएगी। तीसरे दिन की शुरुआत उम्मीदों से भरी थी। जीत की खुशबू पूरी टीम के चारों ओर फैल रही थी, लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा, माहौल अचानक बदल गया। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज़ी ने ऐसी धार दिखाई कि भारतीय बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक ही नहीं पाए।
तेज़ हवा, पिच की उछाल और विपक्षी गेंदबाजों की सटीक लाइन—इन तीनों ने मिलकर जो दबाव बनाया, उससे भारत की पारी डगमगाने लगी। हर ओवर में ऐसा सस्पेंस था कि अगला विकेट कब गिरेगा, कोई अंदाज़ नहीं लगा पा रहा था।

93 पर ऑलआउट—भारतीय बल्लेबाज़ों का सबसे शर्मनाक सत्र

दबाव का ऐसा असर हुआ कि पूरी टीम इंडिया 93 रनों के बेहद मामूली स्कोर पर सिमट गई। स्टेडियम की भीड़ जो शुरुआत में तालियों से गूंज रही थी, अचानक सन्नाटे में बदल गई। यह वही मैच था जिसमें भारत मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा था।
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने हर भारतीय बल्लेबाज को मानसिक दबाव में ला खड़ा किया।
93 का स्कोर देखकर लगा कि भारतीय टीम की रणनीति कहीं न कहीं ढह गई थी या फिर विपक्षी गेंदबाजों की योजना कहीं अधिक मजबूत थी। यह पारी लंबे समय तक चर्चा का हिस्सा बनने वाली है।

मैच की दिशा बदलने वाले ओवर्स—जहां जीत फिसलकर हार में बदल गई

भारतीय टीम का शुरुआती सेशन इस टेस्ट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। मात्र 10 से 12 ओवर्स ऐसे थे जिन्होंने पूरे मैच का हिसाब बदल दिया। इस छोटे से समय में भारत ने अपने छह महत्वपूर्ण विकेट खो दिए।
हर खिलाड़ी जैसे जल्दबाज़ी में था। गेंद पिच पर गिरते ही या तो अनचाहा शॉट निकला या फिर डिफेंस टूटा। यह मैच का वह हिस्सा था जहां भारत ने नियंत्रण खोया और दक्षिण अफ्रीका ने गियर बदलकर हमला तेज कर दिया।
कमेंट्री बॉक्स से लेकर ड्रेसिंग रूम तक यह सवाल था कि आखिर इतनी जल्दी कैसे ढह गई बल्लेबाज़ी? यह टेस्ट क्रिकेट की वही चुनौती है जब एक सत्र आपके पूरे मैच को निगल सकता है।

दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में बने बढ़त

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था जहां पर दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था जहां पर पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की मदद से 159 रन के स्कोर पर रोक दिया था। इसके बाद टीम इंडिया पहली पारी में 189 रन बना पाई। मात्र 30 रन की बढ़त मिली। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 153 रन के स्कोर पर दूसरी पारी में ऑल आउट हो गई जिस कारण भारत को 124 रनों का छोटा सा लक्ष्य मिला। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को 93 रन के स्कोर पर रोक दिया जिस कारण दक्षिण अफ्रीका ने पहले मुकाबले में 30 रन से जीत दर्ज की है और सीरीज में बढ़त बना ली है।

Read More-IPL में सनसनी! जडेजा-CSK रिश्ता टूटा, संजू सैमसन ने छोड़ा राजस्थान का साथ, इस टीम में शामिल

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts