World Cup 2023: चार टीमों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में अपने जगह बना ली है। वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। तो वही दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच मैच को देखने के लिए क्रिकेट फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
आज वानखेड़े में होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच
आईसीसी की तरफ से वनडे विश्व कप 2023 के मेजबानी भारतीय क्रिकेट टीम को सौंपी गई है। जिस कारण सभी मुकाबले भारत में खेले गए हैं। वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे तो वही केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम सेमी फाइनल खेलने उतरेगी।
Prepping for the big clash in Mumbai #TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/xwu9W0qgA3
— BCCI (@BCCI) November 14, 2023
मोबाइल पर फ्री में कैसे देखें मैच?
वैसे तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण टेलीविजन पर भी किया जाएगा। इसके साथ क्रिकेट फैंस पहले सेमीफाइनल मुकाबले को अपने फोन पर फ्री में देख सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को देखने के लिए क्रिकेट मैच को पहले अपने मोबाइल में disney+ हॉटस्टार एप इंस्टॉल करना होगा इसके बाद उसे अपने नंबर से ओटीपी के जरिए वेरीफाई करें। इसके बाद आप वनडे विश्व कप का कोई भी मैच disney+ हॉटस्टार का बिना सब्सक्रिप्शन लिए फ्री में देख सकते हैं।
Read More-विराट के साथ मस्ती करने लगे शुभमन गिल, तो बल्ला लेकर मारने दौड़े किंग कोहली!