Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की सबसे बड़ी समस्या प्लेईंग 11 का चयन करना था। क्योंकि रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं जिस कारण पूरी टीम का संयोजन बिगड़ गया है। आपको बता दे कि दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन के चयन में भारतीय टीम से बड़ी चूक हो गई है। इसको लेकर नाराजगी खुद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जाहिर की है।
रवि शास्त्री ने जताई चिंता
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। रवि शास्त्री ने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं और कहा “मेरी एक ही चिंता है और वह ये है कि मुकेश कुमार को वॉशिंगटन सुंदर पर तहरीज दी गई। भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है। ऐसे में टीम इंडिया का यह फैसला पूरी तरह से गलत लगता है।”
2ND TEST. India XI: R Sharma (c), Y Jaiswal, S Gill, S Iyer, R Patidar, S Bharat (wk), A Patel, R Ashwin, K Yadav, M Kumar, J Bumrah. https://t.co/X85JZGt0EV #INDvENG @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी भारतीय टीम
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के साथ अब मुकेश कुमार दूसरे टेस्ट में शामिल हो गए हैं और मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा तीन स्पिन गेंदबाजों में अक्षर पटेल और रवि चंद्र अश्विन के साथ कुलदीप यादव को रविंद्र जडेजा की जगह पर मौका दिया गया है।
Read More-कप्तान Rohit Sharma ने तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल, नहीं दिया टेस्ट डेब्यू का मौका