Sunday, December 7, 2025
HomeखेलInd vs Pak मैच पर ICC का एक्शन, हारिस रऊफ पर लगा...

Ind vs Pak मैच पर ICC का एक्शन, हारिस रऊफ पर लगा का बैन, सूर्या और बुमराह को भी सुनाई गई सजा, एशिया कप से जुड़ा है मामला

एशिया कप के दौरान हुए विवादों पर ICC ने सख्त कार्रवाई की है। पाकिस्तान के Haris Rauf पर दो मैचों का बैन, जबकि भारत के जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना लगाया गया है।

-

एशिया कप 2025 का रोमांच तो खत्म हो गया, लेकिन उसके मैदान पर हुई कुछ घटनाओं ने अब जाकर बड़े परिणाम दिखाने शुरू कर दिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Haris Rauf पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और साहिबजादा फरहान को भी सजा सुनाई गई है।

ICC के मैच रेफरी पैनल ने भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए तीनों मुकाबलों के फुटेज और रिपोर्ट्स का विश्लेषण करने के बाद ये फैसला सुनाया। जांच में हारिस रऊफ को ICC की आचार संहिता के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो “अनुचित व्यवहार और खेल की भावना के विपरीत आचरण” से जुड़ा है।

मैदान पर भड़के थे Haris Rauf, शुभमन और अभिषेक से की थी बहस

घटना 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान की है, जब हारिस रऊफ ने विकेट लेने के बाद भारतीय बल्लेबाजों के सामने आक्रामक प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद सुपर 6 चरण में उन्होंने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से भी तीखी नोकझोंक की थी।

मैच रेफरी की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि रऊफ ने फील्डिंग के दौरान भारतीय फैंस को भड़काने वाले इशारे किए। इस कारण पहले उन्हें मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट दिए गए थे। लेकिन दोबारा वही गलती दोहराने पर अब उन्हें दो और डिमेरिट पॉइंट मिले, जिससे कुल अंक चार हो गए। ICC के नियमों के मुताबिक, 24 महीनों में चार डिमेरिट पॉइंट होने पर खिलाड़ी पर दो वनडे या दो टी20 मैचों का प्रतिबंध लागू हो जाता है।
इसी आधार पर रऊफ को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों से बाहर रहना होगा।

बुमराह और सूर्यकुमार पर भी जुर्माना, साहिबजादा फरहान को चेतावनी

ICC की कार्रवाई सिर्फ हारिस रऊफ तक सीमित नहीं रही। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को “माइक्रोसेलिब्रेशन ओवरस्टेपिंग” यानी विकेट गिरने के बाद विरोधी बल्लेबाज के करीब जाकर अत्यधिक प्रतिक्रिया देने पर दंडित किया गया है। दोनों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और एक-एक डिमेरिट पॉइंट लगाए गए हैं।

वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को “गन सेलिब्रेशन” करने के लिए चेतावनी दी गई है। ICC ने कहा कि ऐसे इशारे क्रिकेट की भावना के खिलाफ हैं और खेल के अंतरराष्ट्रीय मंच पर इनकी कोई जगह नहीं है। क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक, यह फैसला आने वाले समय में खिलाड़ियों को “फील्ड पर संयम बनाए रखने” का कड़ा संदेश देगा।

Read more-अगर ऐसा मैसेज फोन पर दिखे तो तुरंत डिलीट करें – मिनटों में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट!

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts