Monday, December 8, 2025
HomeखेलHulk Hogan Death: रिंग का 'असली हीरो' चला गया... मौत के बाद...

Hulk Hogan Death: रिंग का ‘असली हीरो’ चला गया… मौत के बाद खुला उनका खौफनाक फिटनेस राज!

WWE के दिग्गज और छह बार के वर्ल्ड चैंपियन हल्क हॉगन का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी ताकत, बॉडी और रिंग प्रेसेंस से बड़े-बड़े रेसलर्स कांपते थे। जानिए कितनी खतरनाक थी उनकी बॉडी की Measurements।

-

Hulk Hogan Death: हल्क हॉगन केवल एक रेसलर नहीं, बल्कि एक आइकन थे। 80 और 90 के दशक में ‘हल्कमेनिया’ नाम से एक क्रेज शुरू हुआ था, जिसने WWE को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनका बाइसेप्स 24 इंच और चेस्ट करीब 58 इंच का था, जो उन्हें बाकी रेसलर्स से अलग बनाता था। उनकी एंट्री होती थी और दर्शकों की चीखें स्टेडियम हिला देती थीं।

रिंग में उतरते ही डर जाता था हर विरोधी

हल्क हॉगन की फिजिक और एग्रेसिव फाइटिंग स्टाइल से अच्छे-अच्छे प्रोफेशनल रेसलर्स भी डरते थे। उनकी ट्रेडमार्क मूव “Leg Drop” कई रेसलर्स के लिए हार की घंटी होती थी। चाहे वो WrestleMania हो या Royal Rumble, हल्क हमेशा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहते थे। उनके करियर में ऐसे कई मैच रहे जिनमें उन्होंने लगभग असंभव जीत दर्ज की।

जानिए उनके फिटनेस रूटीन का राज

हल्क हॉगन ने जिस तरह अपने शरीर को बनाए रखा, वो आज भी प्रेरणा है। वे दिन में दो बार वर्कआउट करते थे और हाई-प्रोटीन डाइट फॉलो करते थे। रेसलिंग छोड़ने के बाद भी उन्होंने हेल्दी लाइफस्टाइल को बनाए रखा। उनके निधन से सिर्फ WWE नहीं, बल्कि पूरी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में है। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ‘अमर’ बताकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

RAED MORE-“अगर पाकिस्तान घुटनों पर था, तो सीजफायर क्यों?” संसद में दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा सवाल

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts