IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कल 27 मार्च को मुकाबला खेला गया है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ है। जहां पर हैदराबाद को लखनऊ ने हरा दिया है लेकिन इस दौरान हेनरिक क्लासेन का विकेट चर्चा में बना हुआ है। क्योंकि हेनरिक क्लासेन अजीबोगरीब और ताजमहल आउट हुए हैं।
कैसे आउट हुए हेनरिक क्लासेन?
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का विकेट काफी सुर्खियों में बना हुआ है। क्योंकि हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान 12वे ओवर में जब नीतिश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं वहीं नॉन स्ट्राइक पर हेनरिक क्लासेन खड़े होते हैं। इस दौरान लखनऊ के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव नीतीश कुमार रेड्डी को एक गेंद करते हैं और नीतिश कुमार रेड्डी सामने की तरफ एक साथ खेलते हैं। लेकिन हेनरिक क्लासेन की किस्मत इतनी खराब होती है कि गेंद प्रिंस यादव के हाथ से लगकर स्टंप में लग जाती है और इस दौरान हेनरिक क्लासेन सफेद लाइन से दूर खड़े होते हैं जिसके बाद उन्हें रन आउट कर दे दिया जाता है।
View this post on Instagram
26 रन बनाकर आउट हुए हेनरिक क्लासेन
आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन काफी ज्यादा निराश नजर आते हैं हेनरिक क्लासेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 17 गेंद में 26 रन की पारी खेली लेकिन हेनरिक क्लासेन रन आउट हो गए। लखनऊ ने इस मुकाबले में पांच विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से हराया है और यह सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2025 में पहली हार है।
Read More-खत्म होगा इस खिलाड़ी की 8 साल का इंतजार! साल 2017 के बाद होगी टीम इंडिया में वापसी