Ind vs PM XI: भारतीय क्रिकेट टीम दो दिवसीय अभ्यास मैच प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ खेल रही है। बारिश के कारण 30 नवंबर को भारतीय टीम और पीएम इलेवन के बीच अभ्यास मैच शुरू नहीं हो पाया था लेकिन दूसरे दिन मैच शुरू हुआ है। जहां पर प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ टीम इंडिया के खूंखार तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बहुत ही घातक गेंदबाजी की है जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम के होश उड़ गए हैं।
हर्षित राणा ने की घातक गेंदबाजी
हर्षित राणा ने इस अभ्यास मैच में बहुत ही ज्यादा धमाकेदार प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ हर्षित राणा ने सिर्फ 6 गेंद में ही चार विकेट के लिए थे। क्योंकि हर्षित राणा ने 23वें ओवर की चौथी गेंद पर एक विकेट लिया। इसके बाद इस ओवर की आखिरी गेंद पर भी हर्षित राणा के नाम एक विकेट दर्ज हो गया। इसके बाद हर्षित राणा 25वें ओवर लेकर आए उसकी पहले ही गेंद पर उन्होंने एक विकेट ले लिया। इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर भी हर्षित राणा को चौथा विकेट मिल गया। जिस कारण हर्षित राणा ने अपने स्पेल की छह गेंद में चार विकेट ले लिए।
Just after the drinks break, Harshit Rana picks up two quick wickets.
PM XI are 131/4 pic.twitter.com/jnuHAnDEFU
— BCCI (@BCCI) December 1, 2024
पहले मैच में लिए थे चार विकेट
तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने का मौका श्रीलंका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मिला था। इसके बाद इस मैच में हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए थे और हर्षित राणा शानदार फार्म में भी चल रहे हैं जिस कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी शामिल किया जा सकता है।
Read More-ऑक्शन का करोड़पति पाकिस्तान के सामने हुआ फेल, सिर्फ इतने रन बना पाए वैभव सूर्यवंशी