Hardik and Natasha: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही पूरी तरह से मुश्किल में फंसी हुई है। इधर हार्दिक पांड्या को भारतीय क्रिकेट टीम की उप कप्तानी के पद से हटा दिया गया है तो उधर हार्दिक पांड्या का उनकी पत्नी के साथ तलाक होने वाला है। हार्दिक पांड्या के साथ तलाक को खुद की पत्नी नताशा ने सोशल मीडिया पर कंफर्म किया है। इसके बाद हार्दिक पांड्या का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
हार्दिक पांड्या का वायरल हो रहा वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नताशा के साथ तलाक के बाद एक पुराना वीडियो चर्चा में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या अपनी प्रॉपर्टी पर बात करते नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या कहते हैं कि “मेरे पापा के अकाउंट में मम्मी पार्टनर हैं और मेरे अकाउंट में भी और भाई के अकाउंट में भी वो पार्टनर हैं। सब उनके नाम पर है, कार, घर और सबकुछ। मेरा भरोसा नहीं, मैं मेरे नाम पर नहीं लूंगा, मुझे 50 परसेंट आगे चलकर किसी को नहीं देना।”
First Shikhar Dhawan, then Dinesh Karthik and now this happened with Hardik Pandya😢
Natasha will get 70% of Honda’s property:😈
Hardik Pandya is completely broken 💔💔😥#HardikPandya | #Natasha | #Divorce #NatasaStankovic pic.twitter.com/aH8dyi8Rfi— Vandana Meena (@vannumeena0) May 26, 2024
पत्नी को देना पड़ सकता है हिस्सा
इसलिए कुछ समय से सोशल मीडिया पर कुछ खबरें चर्चा में बनी हुई रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या को नताशा के साथ तलाक के बाद प्रॉपर्टी का 70% हिस्सा देना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक हार्दिक पांड्या या नताशा की तरफ से प्रॉपर्टी को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया गया है।
Read More-फिटनेस पर उठ रहे सवालों के बीच हार्दिक पांड्या ने दिया करारा जवाब, शेयर की ऐसी तस्वीरें