World Cup 2023: भारतीय टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लखनऊ में शानदार जीत हासिल की थी। लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत का छक्का लगा दिया है। अब भारतीय टीम का सामना वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका से होने जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा प्लान बनाया है।
मैच में गेंदबाजी कर सकते हैं सूर्या और गिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी नेट पर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसमें हैरानी की बात यह है कि नेट प्रैक्टिस के दौरान ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी की है। इसके साथ विराट कोहली भी गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। इसे देखकर कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि आगामी मैचों में हार्दिक पांड्या की जगह पर सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली गेंदबाजी कर सकते हैं।
View this post on Instagram
श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ मैच से भी बाहर हो गए हैं जिस कारण भारतीय टीम इस समय हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ उतर रही है। हालांकि भारतीय टीम ने 5 गेंदबाजों के दम पर ही 229 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड के खिलाफ बचाया है। जिस कारण भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों से शानदार जीत भी दर्ज की थी।
Read More-वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं Mohammed Shami, रिकॉर्ड देखकर कांप जाते बल्लेबाज
