Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के लिए साल 2024 कुछ अच्छा नहीं रहा है। आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को मुंबई की कप्तानी दे दी गई जिसके बाद हार्दिक पांड्या के कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है इसके अलावा हार्दिक पांड्या काफी प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बहुत ही निराशाजनक रहा था। आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के कारण हार्दिक पांड्या को बहुत ही ज्यादा ट्रोल किया गया था। मैदान में हार्दिक पांड्या के खिलाफ आईपीएल के दौरान कई बार हूटिंग की गई। लेकिन t20 विश्व कप 2024 से पहले हुए वार्म अप मैच में एक बार फिर से हार्दिक पांड्या ने अपना विकराल रुप दिखा दिया है।
फॉर्म में लोटे हार्दिक
बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से तो तहलका मचाया ही साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 40 रन की विस्फोटक पारी खेली है। इस पारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने दो चौके और चार छक्के लगाए हैं। हार्दिक पांड्या ने लगातार तीन छक्के भी इस पारी के दौरान जड़े हैं। हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 30 रन देकर एक विकेट लिया है।
All smiles in New York as #TeamIndia complete a 60-run win in the warmup clash against Bangladesh 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/EmJRUPmJyn#T20WorldCup pic.twitter.com/kIAELmpYIh
— BCCI (@BCCI) June 1, 2024
भारतीय फैंस ने ली राहत की सांस
T20 विश्व कप से पहले हार्दिक पांड्या की फॉर्म भारतीय फैंस के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी। लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के फॉर्म में लौटने के बाद टीम इंडिया और भी ज्यादा खतरनाक हो गई है। क्योंकि हार्दिक पांड्या किस तरह की बल्लेबाजी कर सकते हैं यह बताने की जरूरत नहीं है। हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी भारत को मजबूती प्रदान करेंगे।
Read More-‘वह अच्छे हेड कोच साबित हो सकते हैं…’ गौतम गंभीर को लेकर सौरभ गांगुली ने दी प्रतिक्रिया
