Gautam Gambhir: t20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले के बाद राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के नए हेड कोच का चयन किया है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत का नया हेड कोच गौतम गंभीर को बनाया गया था। गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में भारत को पहले भारत अपने घर में इतनी बुरी हार मिली है क्योंकि न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट में सभी मैच जीते हैं। इसके बाद गौतम गंभीर पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरे हैं और उन्होंने गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गंभीर के सपोर्ट में उतरे गांगुली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है जिसमें सौरव गांगुली ने कहा “मैं इतना कहूंगा कि गंभीर को उनके हाल पर छोड़ दिया जाए। मैंने देखा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो उन्होंने कहा, उसकी खूब आलोचना हुई। वो ऐसे ही हैं क्योंकि KKR IPL का खिताब जीता, गंभीर तब भी ऐसे ही थे। तब आप उनकी तारीफ करने में लगे थे। वो तीन टेस्ट मैच और श्रीलंका से एक वनडे सीरीज क्या हार गए, उन्हें आड़े हाथों लिया जाने लगा है।”
ऑस्ट्रेलिया में है गंभीर
भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है जहां पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी भारत के साथ मौजूद हैं। गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
Read More-‘अब हम चार है…’दूसरी बार पिता बनते ही रोहित शर्मा ने साझा की ये पोस्ट