Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा किस्सा साझा किया, जिसने उनके करियर का नजरिया बदल दिया। संजू ने बताया कि एक टूर्नामेंट के दौरान वह लगातार दो बार ‘जीरो’ पर आउट हो गए थे। उस वक्त वह मानसिक रूप से बेहद निराश थे और उन्हें लगने लगा था कि उनका फॉर्म पूरी तरह खत्म हो गया है। ऐसे में गौतम गंभीर ने उनसे आकर कुछ ऐसा कहा, जिसने उनकी सोच बदल दी और उन्हें फिर से आत्मविश्वास से भर दिया।
गंभीर के शब्द जो बन गए प्रेरणा
संजू के मुताबिक, गौतम गंभीर ने मुस्कुराते हुए उनसे कहा – “भाई, 21 बार जीरो पर आउट हो जाएगा तब भी मैं तुझे खिलाऊंगा।” इस एक लाइन ने संजू के दिल से दबाव हटा दिया। उन्हें समझ आया कि भरोसा और बैकिंग ही खिलाड़ी की सबसे बड़ी ताकत होती है। गंभीर का यह रवैया न सिर्फ उस मैच में बल्कि आगे के कई सीजन तक उनके लिए प्रेरणा बना रहा। संजू ने कहा कि ऐसे मेंटर मिलना क्रिकेटर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
टीम के भीतर भरोसे की मिसाल
गंभीर और संजू का यह किस्सा टीम के भीतर भरोसे और सपोर्ट का बेहतरीन उदाहरण है। आज के दौर में जब खिलाड़ियों को हर मैच में प्रदर्शन का दबाव झेलना पड़ता है, ऐसे में किसी सीनियर या कोच का अटूट समर्थन उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। संजू ने माना कि गंभीर की वह बात उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। उन्होंने सभी युवा खिलाड़ियों को संदेश दिया कि आत्मविश्वास बनाए रखें और खुद पर भरोसा कभी न खोएं, क्योंकि सही वक्त पर मिला सपोर्ट करियर की दिशा बदल सकता है।
#GautamGambhir #SanjuSamson #IndianCricket #CricketMotivation #ZeroScore #CricketSupport #SportsNews #TeamIndia #CricketStory
GautamGambhir, SanjuSamson, IndianCricket, CricketMotivation, ZeroScore, CricketSupport, SportsNews, TeamIndia, CricketStory
Read more-पुतिन से PM मोदी की गुप्त बातचीत! यूक्रेन युद्ध और एक खास न्योते पर बनी सहमति
