Ind vs Eng Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज में सभी की नजरे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बनी हुई है क्योंकि जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। लेकिन सभी के मन में सवाल है कि जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण कैसा होगा? इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है और इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करने की सलाह दी है।
पूर्व कप्तान ने दी बड़ी सलाह
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा “हम पहला टेस्ट हारे क्योंकि हमारी बैटिंग बिखर गई। खैर, अब हमें सही खिलाड़ियों को चुनने चाहिए, और गेंदबाजी परफेक्ट होनी चाहिए। टीम जसप्रीत बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर है। यह आसान नहीं है, आपको और भी अनुभवी गेंदबाजों की जरुरत है. उन्हें कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए।”
टीम इंडिया करेगी कम बैक!
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम उन गलतियों से सीखते हुए इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हराने की कोशिश करेगी। जहां पर भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की एंट्री हो सकती है। कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें कुलदीप यादव के नाम 56 विकेट हैं।
Read More-कब शुरू होगा Asia Cup 2025? टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर आया अपडेट
