Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली की पूरी दुनिया दीवानी है विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा इंतजार में रहते हैं। विराट कोहली को देखने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे। लाइव मैच के दौरान अचानक विराट कोहली के लिए पहनने सिक्योरिटी तोड़कर मैदान के अंदर प्रवेश कर लिया। इसके बाद उस फैन ने विराट कोहली के पैर छुए।
कोहली से मिलने के लिए मैदान में कूदा फैन
जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के दौरान 13वें ओवर में विराट कोहली मैदान पर खड़े होते हैं और बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तभी अचानक एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान के भीतर आ जाता है। इसके बाद वह विराट कोहली के करीब आकर उनके पैरों पर लेट जाता है और पैर छूने के बाद वह विराट कोहली के गले लगाता है। इसके बाद विराट कोहली भी नम्र स्वभाव दिखाते हुए इस फंटको गले लगाते हैं फिर सुरक्षा कर्मी दौड़कर आते हैं और उसे शख्स को मैदान से बाहर ले जाते हैं। यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली से मिलने के लिए फन स्टेडियम में मैदान के अंदर खुदा हो इससे पहले भी इस तरह की कई घटना देखी जा चुकी है।
View this post on Instagram
कोहली ने खेली धमाकेदार पारी
आईपीएल 2025 के पहले ही मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला खूब चला है। विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 36 में 59 रन की पारी खेली है। इस दौरान विराट कोहली अंत तक बल्लेबाजी करते रहे और विराट कोहली ने इस पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता के खिलाफ 7 विकेट से जीत दिलाई है।