World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेला गया है। वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी टॉम लाथम कर रहे थे। न्यूजीलैंड टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया है। वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी की है।
इंग्लैंड को मिला था पहले बल्लेबाजी का न्यौता
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में पहले बल्लेबाजी मिली थी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने 9 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 282 रन बनाए थे। इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए हैं। जो रूट ने वर्ल्ड कप की ओपनिंग मैच में इंग्लैंड के लिए 86 गेंद में 77 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा जोस बटलर ने भी 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली है। न्यूजीलैंड टीम की तरफ से मैट हेनरी ने तीन विकेट चटकाए हैं।
Two quickfire hundreds from Rachin Ravindra and Devon Conway helped New Zealand to a comfortable win in the #CWC23 opener 👊#ENGvNZ 📝: https://t.co/ROYLnOtSh0 pic.twitter.com/d9iBySMrR5
— ICC (@ICC) October 5, 2023
न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही घातक बल्लेबाजी की है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एक विकेट के नुकसान पर 36.2 ओवरों में 283 रन बना दिए हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से ड्वेन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने 273 रनों की शानदार साझेदारी की है। इस दौरान रचिन रविंद्र ने 96 गेंदों में 123 रनों की नाबाद पारी खेली है। ड्वेन कॉनवे ने भी इस दौरान 121 गेंद में 151 रनों की ताबड़ तोड़ खेली है।