Dolly Chaiwala And Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर यूएई में चल रहे गल्फ जायंट्स और एमआई एमिरेट्स के बीच इंटरनेशनल लीग टी20 2025 के दौरान नागपुर की मशहूर सोशल मीडिया स्टार डॉली चायवाला से मुलाकात की। शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक सुपर डोली चाय वाला के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दोनों ही एक दूसरे से मजेदार बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।
शोएब अख्तर को लेकर क्या बोले डाॅली चायवाला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शोएब अख्तर कहते हैं कि दोस्तों मेरा अच्छा दोस्त नागपुर से यहां आया है। वह बहुत मशहूर है डाॅली आपकी चाय वाकई बहुत अच्छी थी। धन्यवाद डाॅली और शुभकामनाएं। जिस पर डाॅली कहते हैं कि आप एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। ऐसा कभी नहीं लगा कि आप बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहे हैं हमेशा ऐसा लगता है किसी को बॉल फेंक के मार रहे हो।’ डाॅली चायवाला और शोएब अख्तर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।
Ran into Dolly Chaiwala at the stadium. What a lovely character with an inspiring story pic.twitter.com/W7lJ1Usefc
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) January 31, 2025
डाॅली चायवाला की चाय के मुरीद हुए शोएब अख्तर
वीडियो में देखा जा सकता है कि शोएब अख्तर अपने प्रशंसकों से डोली का परिचय कराते हुए नजर आ रहे हैं फिर उनसे पूछते हैं क्या उन्होंने उनके मैच देखे हैं। जिस बार वहां स्वीकार करते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज के कई मैच देखे हैं। अख्तर ने आगे पूछा कि क्या उन्हें तब भी बुरा लगता है जब पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आउट किया जिससे वह हैरान रह गए।