Ms Dhoni vs Rishabh Pant: महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा था और वह भारत के महान पर बल्लेबाज बने थे। मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस कारण कुछ लोग महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत की तुलना कर रहे हैं। पूर्व विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तुलना को लेकर दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है।
दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान
ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी की तुलना के सवाल पर दिनेश कार्तिक ने जवाब देते हुए कहा है कि “यह कहना अस्वीकार्य है कि उन्होंने सिर्फ 34 टेस्ट खेले और भारत के महान विकेटकीपर हैं। लेकिन जाहिर तौर पर वह भारत के महान विकेटकीपर के रूप में खत्म करेंगे। विकेटकीपर के रूप में धोनी को कम नहीं आंकिए। उन्होंने सिर्फ शानदार कीपिंग ही नहीं की, बल्कि जब भारत के लिए बहुत मायने रखता था, तब उन्होंने बैटिंग की और रन बनाए लेकिन साथ ही भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मेस दिलाई जो नंबर वन बन रही है।”
पंत ने की धोनी की बराबरी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत काफी लंबे समय बाद खेलते नजर आए हैं। वापसी करते हुए ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया है और इसी के साथ ऋषभ पंत भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं और इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी पहले नंबर पर है क्योंकि धोनी ने भी 6 शतक लगाए थे।