Home खेल ‘भगवान मुझे बताइए…’ विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं मिला मौका, पूरी...

‘भगवान मुझे बताइए…’ विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं मिला मौका, पूरी तरह टूटे पृथ्वी शॉ

भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं मौका मिला है। इसके बाद पृथ्वी शॉ का दर्द छलका है और वह बुरी तरह से टूट गए हैं।

0
9
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का क्रिकेट करियर लगातार तबाह होता नजर आ रहा है। क्योंकि पहले पृथ्वी शॉ को भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर किया गया उसके बाद पृथ्वी शॉ आईपीएल से भी बाहर हो गए। लेकिन अब भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं मौका मिला है। इसके बाद पृथ्वी शॉ का दर्द छलका है और वह बुरी तरह से टूट गए हैं।

छलका पृथ्वी शॉ का दर्द

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है और विजय हजारे ट्रॉफी से ड्रॉप किए जाने पर अपना दर्द बयां किया है। पृथ्वी शॉ ने कहा “भगवान मुझे बताइए, मुझे और क्या देखना पड़ेगा। अगर 65 पारियों में 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 3399 रन बनाए हैं तो मैं उतना अच्छा नहीं हूं। लेकिन मैं आप पर अपना भरोसा बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग अब भी मुझ पर भरोसा करेंगे। क्योंकि मैं जरूर वापसी करूंगा। ओम साई राम।”

टीम इंडिया से भी चल रहे बाहर

पृथ्वी शॉ को भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारों में से एक माना जाता था। भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आखिरी बार 25 जुलाई साल 2021 में खेलते हुए देखा गया था जिसके बाद अचानक पृथ्वी शॉ को दोबारा टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं देखा गया। पृथ्वी शॉ की वापसी की भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है जिस कारण पृथ्वी शाह का क्रिकेट करियर अब लगभग खत्म हो चुका है।

Read More-टीम इंडिया के लिए अबूझ पहेली बन रहे ट्रेविस हेड, भारत के खिलाफ बहुत ही खतरनाक है रिकॉर्ड