IPL 2024: भारत में इस समय दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग चल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग में दुनिया के कई बड़े देशों से कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने आते हैं। जिसे आईपीएल फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपए देकर अपनी टीम में शामिल करती हैं। इस बार आईपीएल 2024 t20 विश्व कप से पहले खेला जा रहा है जिस कारण सभी खिलाड़ी इस समय आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज इंग्लैंड ने t20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें आईपीएल खेलने वाले कई खिलाड़ी भी शामिल हैं। लेकिन इसके साथ आईपीएल टीमों को इंग्लैंड ने बड़ा झटका दिया है क्योंकि आईपीएल प्लेऑफ के मैचों से इंग्लैंड के खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे।
आईपीएल मैचों से बाहर होंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी
आज सोशल मीडिया के जरिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने t20 विश्व कप के लिए स्क्वायड का ऐलान कर दिया है साथ ही आईपीएल को लेकर भी बड़ी जानकारी साझा की है। जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ तौर पर लिख दिया है कि “इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे सिलेक्टेड प्लेयर्स पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए समय पर लौट आएंगे। यह सीरीज 22 मई से शुरू होगी।” आईपीएल 2024 के प्लेयर की शुरुआत 21 मई से होने जा रही है। इसके बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 22 मई से सीरीज के लिए है।
Jofra Archer is 🔙
Defending champions England have announced their ICC Men’s #T20WorldCup 2024 squad 👉 https://t.co/KM0nCSDLA1 pic.twitter.com/F6P9sVo3qP
— ICC (@ICC) April 30, 2024
आईपीएल खेल रहे इंग्लैंड के ये खिलाड़ी
आईपीएल 2024 में बेंगलुरु के लिए विल जैक्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फाइल साल्ट खेल रहे हैं जो t20 विश्व कप का भी हिस्सा है इसके अलावा सैम करेन और जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2024 खेल रहे हैं। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मोईन अली तो वही कप्तान जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। यह खिलाड़ी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर हो जाएंगे और अपने देश इंग्लैंड के लिए खेलेंगे।
Read MORE-रोहित-विराट के बाद सूर्या-पंत… T20 World Cup में तबाही मचाएगा भारत का बल्लेबाजी क्रम
