Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के टेस्ट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। चेतेश्वर पुजारा को एक समय में भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में दीवार भी कहा जाता था क्योंकि चेतेश्वर पुजारा जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आते थे तब उन्हें आउट करना गेंदबाज के लिए सबसे मुश्किल काम होता था। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑल टाइम प्लेइंग 11 का चयन किया है। जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं किया है जबकि कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों का चयन किया है।
पुजारा ने इन बल्लेबाजों को किया शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को चुना है जिसके बाद उन्होंने तीसरे नंबर पर भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को शामिल किया है वहीं चौथे नंबर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को मौका दिया है। पांचवें नंबर पर विराट कोहली को शामिल किया है फिर छठे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम रखा है।
इन गेंदबाजों का किया चयन
चेतेश्वर पुजारा ने सातवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को चुना है और उनका मानना है कि ऋषभ पंत अपना करियर खत्म होने तक महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेंगे। फिर उन्होंने आठवें नंबर पर कपिल देव और नौवे नंबर पर भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले को शामिल किया है। रविचंद्रन अश्विन के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना है।
