WTC Final SA vs AUS: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला पूरा हो चुका है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का महा मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक स्टेडियम लॉर्ड्स में आयोजित किया गया था। लॉर्ड्स के मैदान पर क्रिकेट की दो मजबूती में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ है जहां पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है और 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती है। साउथ अफ्रीका की जीत के बाद कप्तान टेम्बा बवुमा खुश हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में चैंपियन बनने पर कप्तान टेम्बा बवुमा ने बड़ा बयान दिया है।
जीत के बाद क्या बोले कप्तान?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत में कप्तान टेम्बा बवुमा ने महत्वपूर्ण पारी खेली थी साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत के बाद कैप्टन टेम्बा बवुमा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है और उन्होंने जीत पर बयान देते हुए कहा “हम लगातार कोशिश कर रहे थे, हमारा कई बार दिल टूटा, कई बार निराशा हाथ लगी है, जो कि हमने हमारे पूर्व खिलाड़ियों के चेहरे पर देखी है, लेकिन अब जीत का सूरज हमारे साथ है। हम उम्मीद करते हैं अब इसके बाद और भी कई ट्रॉफी जीते।”
Father’s Day came early for Temba Bavuma 🥹🫶#SAvAUS #WTC25 pic.twitter.com/5hy5LBEUIN
— ICC (@ICC) June 14, 2025
27 साल बाद जीती आईसीसी ट्रॉफी
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 1998 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी जहां पर साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में जीत मिली थी जिसके 27 साल बाद दक्षिण अफ्रीका चैंपियन बनी है। इससे पहले साल 2024 के t20 विश्व कप में भी साउथ अफ्रीका का सपना टूटा था जहां पर भारत के खिलाफ t20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हर का सामना करना पड़ा था लेकिन अब साल 2025 में दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन बन गई है।
