KKR vs MI: आईपीएल 2024 में आज 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मैच महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि अगर कोलकाता इस मैच में मुंबई को हरा देती है तो वह आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। बारिश के कारण मुंबई और कोलकाता के बीच 16-16 ओवर का मैच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने सुनील नरेन को क्लीन बोल्ड कर दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बुमराह ने सुनील नरेन को किया आउट
इस समय सोशल मीडिया पर मुंबई और कोलकाता के बीच मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कोलकाता के बल्लेबाज सुनील नरेन को आउट करते नजर आ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे बहुत ही अच्छी फार्म में चल रहे सुनील नरेन चारों खाने चित हो गए। क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने ऐसी गेंद पर की जो बाहर की तरफ जा रही थी लेकिन हवा में अचानक गेंद स्विंग हो गई और सीधा स्टंप में घुस गई।
You miss, I hit 🎯⚡️
A rare golden duck in Kolkata for Sunil Narine! 😲
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #KKRvMI pic.twitter.com/0DQsKdXDhD
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2024
पर्पल कैप की रेस में शामिल बुमराह
जसप्रीत बुमराह को दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में भी घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक आईपीएल 2024 में 12 मैच खेले हैं जिसमें बुमराह ने 18 विकेट चटकाए हैं। जिस कारण जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस दौरान जसप्रीत बुमराह कोलकाता के खिलाफ मैच में दो विकेट लेने के बाद पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं।
Read More-धोनी के लिए फैन ने तोड़ी सिक्योरिटी, मैदान में जाकर छुए माही के पैर, पुलिस ने किया गिरफ्तार