Brian Lara on Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा को सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की निजी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है और अभी तक क्रिकेट के इतिहास में ब्रायन लारा का ये रिकॉर्ड कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। इसी बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विराट कोहली के संन्यास की खबरों पर बड़ा बयान दिया है और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट करियर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
कोहली को लेकर क्या बोले लारा?
सोशल मीडिया पर खबरें है कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का मन बना रहे हैं। अब इस मामले पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने बड़ा बयान दिया है जिसमें ब्रायन लारा ने कहा “टेस्ट क्रिकेट को विराट कोहली की जरूरत है. वो रिटायरमेंट ना लेने के लिए राजी हो जाएंगे। वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे। बाकी के टेस्ट करियर में विराट कोहली 60 से अधिक के औसत से खेलने वाले हैं।”
ऐसा रहा विराट कोहली का टेस्ट करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए पहली बार साल 2011 में टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से अभी तक विराट कोहली भारत के लिए 123 टेस्ट मैच का हिस्सा बन चुके हैं। जिसमें विराट कोहली ने 9230 रन बनाए हैं। विराट कोहली अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी माने जाते हैं और इंग्लैंड दौरे पर वह भारत के लिए मैच विनर बना सकते हैं।
Read More-फिर से शुरू होने वाला है IPL 2025, भारत लौटेंगे CSK के विदेशी खिलाड़ी!
