Sunday, December 7, 2025
Homeखेलभारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव का बड़ा...

भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव का बड़ा बयान, बोले- ‘रोहित तुम जो करते हो उसमें…’

भारतीय टीम अपने क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने से चूक गई है। इसके बाद पूर्व कप्तान कपिल देव ने वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

-

Kapil Dev on Rohit Sharma: भारतीय टीम ने पहली बार विश्व कप का खिताब 1983 में जीता था। 1983 में पहली बार टीम इंडिया विश्व चैंपियन बनी थी। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तानी पूर्व महान खिलाड़ी कपिल देव कर रहे थे। भारतीय टीम अपने क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने से चूक गई है। इसके बाद पूर्व कप्तान कपिल देव ने वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

कपिल देव ने रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शर्मनाक हार देखनी पड़ी है। इजहार के बाद अगले ही दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रोहित शर्मा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि “आप चैंपियन की तरह खेले हैं। अपना सिर ऊंचा कर चलें। आपके दिमाग में बस ट्रॉफी को पाना ही लक्ष्य था लेकिन फिर भी आप विजेता बनकर उभरे हैं. भारत को आप पर गर्व है। रोहित, तुम जो करते हो उसमें माहिर हो। ढेर सारी सफलताएं तुम्हारा इंतजार कर रही हैं। मुझे पता है फिलहाल यह आसान नहीं लेकिन अपना हौसला बनाए रखो। भारत आपके साथ है।”

फाइनल में टीम इंडिया को मिली हार

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीते। टीम इंडिया ने सेमी फाइनल मुकाबले में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज की थी। लेकिन फाइनल में भारतीय टीम का सामना विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ छह विकेट से जीत गई और टीम इंडिया का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

Read More-हार के बाद Team India के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे नरेंद्र मोदी, पीएम के गले लगकर रो पड़े भारतीय खिलाड़ी

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts