Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार 1983 में विश्व कप का खिताब जीता था उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानी कपिल देव कर रहे थे। कपिल देव भारतीय टीम को पहली बार विश्व कप जीतने वाले पहले कप्तान हैं। जिस कारण कपिल देव को भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे महान कप्तान माना जाता है। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व महान कप्तान कपिल देव ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बयान दिया है और जसप्रीत बुमराह से खुद की तुलना करने पर भी बड़ा रिएक्शन दिया है।
बुमराह को लेकर क्या बोले कपिल देव?
भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक चौकाने वाला बयान दिया है। जिसमें कपिल देव ने कहा “कृपया (बुमराह के साथ मेरी) तुलना न करें। आप एक पीढ़ी की तुलना दूसरी पीढ़ी से नहीं कर सकते। आज के लड़के एक दिन में 300 रन बना लेते हैं, जो हमारे समय में नहीं होता था। इसलिए तुलना मत करो।” कपिल देव का मानना है कि आज के युग के खिलाड़ियों की तुलना पहले के युग के खिलाड़ियों से नहीं की जा सकती। क्योंकि पहले क्रिकेट खेलने का तरीका अलग था अब क्रिकेट अलग अंदाज में खेला जाता है।
बुमराह के वर्कलोड पर बढ़ी चिंता
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वन मैन आर्मी बने थे। यानी कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का अकेले सामना कर रहे थे और उन्होंने टेस्ट सीरीज में 31 विकेट लिए थे इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी भी की थी। जसप्रीत बुमराह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं जिस कारण जसप्रीत बुमराह के वर्क लोड को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। जसप्रीत बुमराह चोटिल भी हो गए हैं। जिस कारण टीम इंडिया के फैंस के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चिंता बनी हुई है।
Read More-प्रेगनेंसी फेज इंजॉय कर रहे हैं अथिया शेट्टी, बताया कौन सी डाइट ले रही एक्ट्रेस