Champions Trophy 2025: आज 22 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम दोनों ही ग्रुप बी में है बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रनों का विशाल स्कोर बना दिया है इस दौरान बेन डकैत ने एक ऐतिहासिक पारी खेली है।
बेन डकैत ने खेली ऐतिहासिक पारी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी पारी से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया है और बेन डकेट ने 143 गेंद में 165 रन की पारी खेली है। इस पारी के दौरान बेन डकैत ने 17 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। इसी के साथ चैंपियन ट्रॉफी के अब तक के इतिहास में बेन डकेट सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
History made in Lahore 👏
Ben Duckett smashes the highest individual score across any #ChampionsTrophy edition 🤩#AUSvENG ✍️: https://t.co/1HynsLw3Fd pic.twitter.com/U4UllWuHxa
— ICC (@ICC) February 22, 2025
तोड़ दिया 21 साल पुराना रिकॉर्ड
बेन डकेट से पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर नैथन एस्टल के नाम दर्ज था। क्योंकि उन्होंने साल 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में अमेरिका के खिलाफ 145 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा जिंबॉब्वे के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एंट्री फ्लावर ने भी साल 2002 में 145 रन की परी चैंपियन ट्रॉफी में खेली थी। लेकिन अब यह 21 साल पुराना रिकॉर्ड साल 2025 में टूट गया है।
Read More-चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए फखर जमां, पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में फूट फूट कर रोए, देखें वीडियो
