Virat Kohli Replacement: भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहेंगे। निजी कारणों वजह से विराट कोहली ने बीसीसीआई से दो टेस्ट मैचों के लिए छुट्टी मांगी है। इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए इस खतरनाक खिलाड़ी को शामिल कर लिया गया है।
रजत पाटीदार को मिला मौका
रजत पाटीदार को विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया में मौका दिया है। रजत पाटीदार भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रजत पाटीदार को अभी तक भारतीय टीम की तरफ से एक भी इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। विराट कोहली की जगह पर रजत पाटीदार को रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।
घरेलू मैचों में किया है शानदार प्रदर्शन
रजत पाटीदार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 55 मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाज रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4000 रन बना चुके हैं। इससे पहले रजत पाटीदार को पिछले साल 2023 मे भारतीय वनडे टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने सिर्फ 22 रन बनाए थे। इसके अलावा रजत पाटीदार लिस्ट ए के 58 मैच में 1985 रन बना चुके हैं।