Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस समय अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि बाबर आजम का बल्ला इस समय बिल्कुल भी नहीं चल रहा है जिस कारण सोशल मीडिया पर बाबर आजम को ट्रोल भी किया जा रहा है। एक बार फिर से बाबर आजम फॉर्म में लौट आए हैं। खराब फार्म के बीच स्टार क्रिकेटर बाबर आजम ने अपने ही साथी खिलाड़ी पर लगातार पांच चौके जड़ दिए हैं।
बाबर आजम ने जड़े पांच चौके
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस समय चैंपियंस वनडे कप 2024 में खेलते हैं नजर आ रहे हैं। हाल ही में चैंपियंस वनडे कप 2024 का इवेंट पाकिस्तान में शुरू हुआ है इसमें पाकिस्तान के कई क्रिकेटर खेलते दिख रहे हैं। टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला स्टैलियंस और मार्कहॉर्स के बीच खेला गया है जिसमें बाबर आजम ने अपने साथी खिलाड़ी शाहनवाज दहनी के खिलाफ लगातार पांच चौके जुड़े दिए हैं। इसके बाद बाबर आजम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Dahani vs Babar 📸 #UMTMarkhorsvAlliedBankStallions #DiscoveringChampions #BahriaTownChampionsCup pic.twitter.com/hXyCY8evW8
— Bahria Town Champions Cup (@championscuppcb) September 15, 2024
बाबर आजम का क्रिकेट करियर
अभी तक बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चौहान टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें बाबर आजम के नाम 3962 रन दर्ज है। इसके अलावा बाबा पर आजम 117 वनडे मैच में भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा रह चुके हैं जिसमें बाबर आजम ने 5729 रन बनाए हैं। इसके अलावा बाबर आजम 123 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में 4145 रन बना चुके हैं।
Read More-टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे किंग कोहली, 9 हजार रन से इतने रन है दूर