Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बॉक्सिंग डे पर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच शुरू हुआ है। टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ चार रन की पारी खेलने के बाद भी बाबर आजम ने एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को बना दिया है । बाबर आजम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के इस क्लब में एंट्री कर ली है।
बाबर आजम ने रचा इतिहास
पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 04 रन की पारी खेलने के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में 4000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 4000 रन पूरे करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। क्योंकि बाबर आजम से पहले यह कारनामा टीम इंडिया की कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने किया है। क्योंकि इन खिलाड़ियों ने वनडे और टेस्ट के अलावा अंतरराष्ट्रीय T20 फॉर्मेट में भी 4000 रन बना रखे हैं।
बाबर आजम का क्रिकेट करियर
बाबर आजम ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 56 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 4001 रन बनाए हैं। इसके अलावा बाबर आजम अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 123 वनडे मैच में 5957 रन बना चुके हैं। इसके अलावा 128 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच में बाबर आजम के नाम 4223 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
Read More-मेलबर्न में स्टीव स्मिथ ने जड़ा 34वां शतक, टीम इंडिया के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
