Devid Warner: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर हमेशा से ही भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी है। डेविड वार्नर को भारतीयों से बहुत ही ज्यादा प्यार मिलता है। जिस कारण डेविड वार्नर भी हमेशा के भारतीय लोगों की तारीफ करते रहते हैं। आपको बता दे कि अयोध्या में हुई रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है। जिस कारण लोग डेविड वॉर्नर की खूब तारीफ कर रहे हैं।
डेविड वार्नर ने शेयर की भगवान राम की तस्वीर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और वह आए दिन अपने फैंस के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अयोध्या में संपन्न हुई राम मंदिर पर प्रतिष्ठा के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी क्रिकेटर डेविड वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भगवान राम की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए डेविड वार्नर ने लिखा “जय श्री राम इंडिया…” डेविड वॉर्नर की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं और उन्हें भी जय श्री राम बोल रहे हैं।
View this post on Instagram
टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके वार्नर
वनडे विश्व कप 2023 के बाद डेविड वार्नर इंटरनेशनल वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल वनडे मैच नहीं खेलेंगे। इसके अलावा डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना इंटरनेशनल करियर का आखिरी टेस्ट मैच भी खिला है। लेकिन डेविड वार्नर अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए T20 फॉर्मेट का हिस्सा बने हुए हैं।
Read More-रामलला के दर्शन के लिए लगी रोक, भारी भीड़ के चलते प्रवेश द्वार पर रोके गए श्रद्धालु