Tamilnadu premier League 2025: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग का टूर्नामेंट खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मैच में अश्विन की टीम की फील्डिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रख रही है।
खराब फील्डिंग का बना मजाक
भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट में डिंडीगुल ड्रैगन की कप्तानी कर रहे हैं। शनिवार को डिंडीगुल ड्रैगन का सामना सीकेम मदुरै पैंथर्स से हुआ था। लेकिन इस मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन के खिलाड़ियों ने अपनी फील्डिंग का मजाक बनवा लिया है क्योंकि मैच के दौरान डिंडीगुल ड्रैगन ने एक नहीं बल्कि कई रन आउट के चांस छोड़ें जिसके बाद कप्तान रविचंद्रन अश्विन के चेहरे पर गुस्सा देखा गया।
Run out ❌
Dodge ball ✅@TNCACricket #TNPL #NammaOoruNammaGethu #TNPL2025 pic.twitter.com/eKA9jM2VgL— TNPL (@TNPremierLeague) June 14, 2025
अश्विन की टीम ने जीता मैच
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि इस मुकाबले में रवि चंद्र अश्विन की कप्तानी में डिंडीगुल ड्रैगन ने जीत दर्ज की है। सीकेम मदुरै पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाए थे जिसके जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन ने सिर्फ 12.3 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया और मैच को जीत लिया।
