R Ashwin: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है। जिसमें रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बने हैं। आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से तहलका मचाने के बाद गेंदबाजी से भी बांग्लादेश के होश उड़ा दिए हैं। क्योंकि शतक लगाने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में पंजा भी खोला है।
गेंदबाजी में चमके अश्विन
बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन को कोई भी विकेट नहीं मिला था लेकिन दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने अपने घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश टीम के होश उड़ा दिए हैं। क्योंकि रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 21 ओवर गेंदबाजी की है जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने 88 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में पंजा खोला है।
A game-changing TON 💯 & 6⃣ Wickets! 👌 👌
For his brilliant all-round show on his home ground, R Ashwin bags the Player of the Match award 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA #TeamIndia | #INDvBAN | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Nj2yeCzkm8
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
बल्लेबाजी में जड़ा था शतक
रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने से पहले टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में संकट मोचक बने थे। क्योंकि जब पहली पारी के दौरान टीम इंडिया मुश्किल में पड़ी थी तब रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन के महत्वपूर्ण पारी खेली थी। जिस कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया है।
Read More-बांग्लादेश की खुद फील्डिंग लगाने लगे ऋषभ पंत, कहा ‘इधर कम फिल्डर है…’