World Cup 2023: भारतीय टीम को कल 29 अक्टूबर के दिन इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में मैच खेलना है। भारत और इंग्लैंड का मैच वर्ल्ड कप 2023 में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के अलावा अगले मैच से बाहर हो गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या
बांग्लादेश के खिलाफ छोटे होने के बाद हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से भी बाहर कर दिया गया है। अब खबर आ रही है की टीम इंडिया के खतरनाक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हार्दिक पांड्या के बाहर हो जाने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है।
ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या की मौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम के पास एक छठे गेंदबाज का विकल्प हो जाता है इसके अलावा हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। हार्दिक पांड्या नेवर कप 2023 में गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए चार मैचों में पांच विकेट चटकाए हैं। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ चौथे मैच में हार्दिक पांड्या सिर्फ तीन ही गेंद फेंक पाए थे जिसके बाद वह चोटिल हो गए थे। हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ एक बार ही बल्लेबाजी का मौका मिला है जिसमें उन्होंने नाबाद 11 रन बनाए हैं।
Read More-इस बार Team India बन जाएगी वर्ल्ड चैंपियन? MS Dhoni ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर दिया बड़ा बयान