Ind vs Pak: t20 विश्व कप 2024 के टूर्नामेंट के बाद अगले साल चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाएगा। आईसीसी की तरफ से इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को दी गई है। लेकिन अब सवाल बना हुआ है कि क्या भारतीय टीम सालों बाद फिर से पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। लेकिन इसी बीच रिपोर्ट आई है कि भारतीय टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अगले साल लाहौर में महा मुकाबला हो सकता है।
लाहौर में होगा भारत-पाक का मैच
किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले मेजबान करने वाले देश को शेड्यूल आईसीसी को देना होता है। पाकिस्तान ने आईसीसी को शेड्यूल दे दिया है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान द्वारा दिए गए शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला लाहौर में रखा गया है। इस शेड्यूल अनुसार भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला लाहौर में होगा। हालांकि इसके लिए बीसीसीआई मंजूरी देती है या नहीं इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं गई थी जिस कारण भारत ने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया नहीं गई थी पाकिस्तान
एशिया कप की मेजबानी भी आईसीसी ने पाकिस्तान को दिए थे लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट खेलने नहीं गई थी जिस कारण आईसीसी को हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया के सभी मातु को श्रीलंका में आयोजित किया गया था। लेकिन इसके बाद वनडे विश्व कप खेलने के लिए पाकिस्तान टीम भारत आई थी अब अगले साल फिर से पाकिस्तान में टूर्नामेंट होने वाला है।
Read More-‘शायद टीवी टूटने की…’ टीम इंडिया की जीत के बाद दिल्ली पुलिस ने शेयर किया मजेदार पोस्ट