IND vs ENG 1st Day: आज भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी को टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर आई हुई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा के खिलाफ टॉस जीत कर पहले भारत को गेंदबाजी करने के लिए दिया। आपको बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम का पड़ रहा इंग्लैंड के खिलाफ भारी नजर आ रहा है।
गेंदबाजी में भारत ने दिखाया दम
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ शामिल किया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहली पारी में भारत के खिलाफ 246 रनों पर ऑल आउट हो गई। एक तरफ जब इंग्लैंड टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे तब कप्तान बेन स्टोक्स ने 70 रनों की शानदार पारी खेली है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। क्योंकि भारतीय टीम के तीन स्पिन गेंदबाजों ने पहली पारी में इंग्लैंड के आठ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। क्योंकि रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को तीन-तीन विकेट मिले हैं इसके अलावा दो-दो विकेट अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह के खाते में गए हैं।
Stumps on the opening day in Hyderabad! 🏟️
An eventful day with the bat and the ball 😎#TeamIndia move to 119/1, trail by 127 runs 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/iREFqMaXqS
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
बल्लेबाजी में चमके यशस्वी
गेंदबाजी के बाद पहले पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय क्रिकेट टीम को कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद रोहित शर्मा 27 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए। पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले यशस्वी जायसवाल 70 गेंद में 73 रन बनाकर मैदान पर बने हुए हैं। इसके साथ गिल भी 43 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद बने हुए हैं। जिस कारण भारतीय टीम का स्कोर पहले दिन 23 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 119 रन था। अभी भी भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 127 रन पीछे चल रही है।
Read Moe-सुरक्षा घेरे को तोड़ मैदान में घुसा Rohit Sharma का फैन, लाइव मैच में छुए हिटमैन के पैर