Afg vs Ban: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच आज 25 जून को ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला बहुत ही ज्यादा रोमांचक रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान टीम के बीच खेला गया मुकाबला बहुत ही ज्यादा रोमांचक रहा था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान टीम के कोच और खिड़की पर बेईमानी करने का आरोप लग रहा है। जिसका वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अफगान खिलाड़ी ने की बेईमानी
सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच अपने खिलाड़ियों को कुछ इशारा करते हैं। इसके बाद अचानक स्लिप पर खड़े गुलबदीन नायब मैदान पर लेट जाते हैं और पैर में ऐठन की शिकायत करने लगते हैं। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है फिर कुछ देर बाद गुलबदीन नायब फिर से गेंदबाजी करने के लिए आ जाते हैं और एक विकेट भी लेते हैं।
This has got to be the most funniest thing ever 🤣 Gulbadin Naib just breaks down after coach tells him to slow things down 🤣😂 pic.twitter.com/JdHm6MfwUp
— Sports Production (@SportsProd37) June 25, 2024
इस हरकत पर भड़के दिग्गज
गुलबदीन नायब की इस हरकत को लेकर हर कोई हैरानी जाता रहा है और अफगानिस्तान क्रिकेटर पर बेईमानी का आरोप लगा रहा है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान स्मिथ ने लिखा “पिछले छह महीने से मैं घुटनों के दर्द से परेशान हूं। अब मैच के बाद मैं सीधे गुलबदीन नायब के डॉक्टर के पास जाऊंगा। वह इस समय दुनिया का आठवां अजूबा है।” इसके साथ टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अश्विन ने लिखा “गुलबदीन नायब को रेडकार्ड।”
Read More-अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, खुशी से झूम उठा तालिबान, विदेश मंत्री ने राशिद खान से की वीडियो कॉल