Mohini Ekadashi: हिंदू धर्म में एकादशी की तिथि को बहुत ही विशेष माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। सभी एकादशियों में से मोहिनी एकादशी भी महत्वपूर्ण मानी जाती है। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 18 मई को सुबह 11:22 पर होगी। इसका समापन 19 में 2024 को दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर होगा। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7:10 से दोपहर 12:18 तक रहेगा। इस दौरान कुछ ऐसे काम है जो भूल कर भी नहीं करने चाहिए।
भूलकर भी ना करें यह काम
-मोहिनी एकादशी के दिन किसी भी व्यक्ति को अपने मुख से अपशब्द ना बोले इसके अलावा किसी को भी परेशान नहीं करना चाहिए नहीं तो आप पर माता लक्ष्मी नाराज हो जाएगी और आप को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
-मोहिनी एकादशी के दिन चावल नहीं खाने चाहिए। एकादशी के दिन चावल खाना बहुत ही अशुभ माना जाता है चाहे आप व्रत रहे या फिर ना रहे।
-एकादशी के दिन भूलकर भी तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है और आपके घर में हमेशा दरिद्रता वास करने लगती है।
-मोहिनी एकादशी के दिन गाय की सेवा करने के साथ-साथ हरा चारा खिलाना चाहिए।
-मोहिनी एकादशी के दिन पवित्रता और शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए सात्विक भोजन करना चाहिए।
-एकादशी के दिन श्रद्धा भाव से श्री हरि की पूजा करें और उनके भोग में तुलसी दल शामिल जरूर करें। ऐसा करने भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा आप पर विशेष बनी रहेगी।
(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। UP Varta News इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
Read More-19 मई से चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, खुलेंगे तरक्की के दरवाजे
