Home एस्ट्रो हाथ की ये रेखाएं चमकाती हैं किस्मत, बनाती है शुभ राजयोग

हाथ की ये रेखाएं चमकाती हैं किस्मत, बनाती है शुभ राजयोग

हाथ में कुछ ऐसी रेखाएं और चिन्ह होते हैं जो राजयोग बनाते हैं जिनसे आपकी किस्मत चमक जाती है। आईए जानते हैं वह कौन सी रेखाएं होती हैं जो शुभ राजयोग बनाती हैं

0
Lucky Sign On Palm

Lucky Sign On Palm: हमारे हाथ की रेखाएं भी हमारा भविष्य बता देती हैं। हस्तरेखा विज्ञान में हमारे हाथ की रेखाओं के बारे में जिक्र किया गया है। यह चिन्ह रेखाएं बताती है कि व्यक्ति का जीवन कैसा गुजरेगा। हाथ में कुछ ऐसी रेखाएं और चिन्ह होते हैं जो राजयोग बनाते हैं जिनसे आपकी किस्मत चमक जाती है। आईए जानते हैं वह कौन सी रेखाएं होती हैं जो शुभ राजयोग बनाती हैं जिनसे आपकी किस्मत पलटते देर नहीं लगती माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहती है।

-हथेली में यदि त्रिशूल का चिन्ह है तो जातक को खूब सम्मान मिलता है। व्यक्ति अपने करियर में काफी पैसा कमाता है और राजनीति में बड़ा पद मिलता है। ऐसे व्यक्तियों में नेतृत्व की क्षमता कमाल की होती है।

-यदि हथेली में अनामिका उंगली के नीचे पूण्य रेखा और मणिबंध से शनि रेखा मध्यमा उंगली तक जाए तो जातक पर शनि देव की कृपा रहती है।

-यदि व्यक्ति के अंगूठे में मछली,वीणा या सरोवर का चिन्ह होता है तो उसका भाग्य बहुत ही तेज होता है। ऐसे जातक आलीशान जीवन जीते हैं और दुनिया का हर शुभ भोगते हैं।

-यदि व्यक्ति की हथेली में एकदम बीचो-बीच तोरण, बाण,रथ,चक्र या ध्वजा का चिन्ह बना हो तो ऐसा जातक वैभवशाली जीवन जीता है। ऐसे लोग राजसुख पाते हैं और अंकूत धन संपत्ति के मालिक बनते हैं।

Read More-बेहद खतरनाक साबित होगा नवरात्रि से पहले लगने वाला आखिरी सूर्य ग्रहण, ये लोग हो जाएं सावधान

Exit mobile version