Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि पर समाप्त होती है। इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है और 6 अप्रैल को इसका समापन हो रहा है इस साल मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही है। चैत्र नवरात्रि में माता के नव स्वरूप की पूजा की जाती है। जो भी माता रानी की पूजा करता है उसके सभी दुख दूर होते हैं और माता रानी उस पर प्रसन्न रहती हैं। 30 मार्च को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। जो कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही शाम के समय 4:45 से अगले दिन की सुबह 6:12 तक सर्वार्थ सिद्धि योग बना रहेगा।
तुला राशि
धन दौलत की कोई कमी नहीं रहेगी। जातक लगभग क्षेत्र में तरक्की कर पाएंगे। विदेश में नौकरी मिलने के योग बनेंगे सफलता की रास्ते से एक-एक बाधा को माता रानी दूर कर देगी। माता रानी की कृपा से इस संयोग से आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी और सभी बिगड़े हुए काम बनेंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए चैत्र नवरात्रि पर बन रहे शुभ संयोग खुशियों का कारक बन सकते हैं। माता रानी के आशीर्वाद से हर मोड़ पर जातक की परेशानियां दूर होगी। अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। परीक्षार्थियों के लिए यह समय बहुत अच्छा है कोर्ट कचहरी के मामलों से छुटकारा मिलेगा। जातक के जीवन में चली आ रही आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी।
मिथुन राशि
चैत्र नवरात्रि से मिथुन राशि के जातक के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। जातक के बिगड़े काम बनेंगे सभी कार्यों में तरक्की मिलेगी। नवरात्रि या उसके बाद के दिनों में नए कार्य की शुरुआत आप कर सकते हैं। नौकरी में सफलता और प्रमोशन के रास्ते खुलेंगे। इस साल मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होने वाला है जो आपके लिए बहुत ही शुभ साबित होगा।
(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है। UP Varta News इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
Read More-Astro Tips: पूजा घर में आज ही रख दें ये 7 चीजें, मां लक्ष्मी को झोली भरते नहीं लगेगी देर