Maa Lakshmi Vastu: जिन घरों में वास्तु दोष लगा होता है उनके घर से बरकत हमेशा के लिए चली जाती है। करियर में उन्नति नहीं होती और घर में शांति की कमी महसूस होती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वास्तु दोष लगा होता है। वास्तु दोष तभी लगता है जब हम वास्तु नियमों का पालन नहीं करते हैं जैसे कि सही दिशा में खाना खाना। सही जगह पर पूजा स्थल बनाना,सोने की उचित दिशा चुनना,ये छोटे-छोटे बदलाव आपके जीवन को पूरी तरह से बदल सकते हैं। लिए आगे आर्टिकल में जानते हैं कि भोजन करने के क्या सही नियम होते हैं और किस दिशा में भोजन करना चाहिए।
किस दिशा में करना चाहिए भोजन
भोजन करते समय थाली उत्तर और पूर्व दिशा की ओर रखें तथा पूर्व दिशा में बैठकर भोजन करें। जब भी पानी पिए अपना मुंह उत्तर और पूर्व की तरफ रखें। अगर आप ऐसा करते हैं तो कभी भी आपके घर में वास्तु दोष नहीं लगेगा और सुख समृद्धि बनी रहेगी।
बैठने की सही दिशा
दुकान के मालिक या ऑफिस के बॉस को उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए। कभी भी टेबल पर खाली बोतल या खाली गिलास नहीं रखना चाहिए। पानी से भरा गिलास समृद्धि दायक होता है। इसलिए ध्यान रहे की बोतल और गिलास पानी से भरा हो।
किस दिशा में हो पूजा घर
आप इस बात का भी विशेष ध्यान रखें की पूजा अगर हमेशा ईशान कोण पर होना चाहिए। ईशान कोण मतलब उत्तर और पूर्व दिशा में पूजा घर रखना चाहिए। दुकान के पूर्व उत्तर के मध्य गणेश लक्ष्मी की मिट्टी की मूर्ति या चित्र लगाए। जिससे व्यापार में वृद्धि हो।
यहां पर रखें पैसा
कैश बॉक्स का उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए उत्तर दिशा में कुबेर और गणेश जी का वास होता है जिससे पैसों वृद्धि होती है। ध्यान रखें उत्तर की दिशा में तिजोरी के आसपास डस्टबिन नहीं रखना चाहिए।
Read More-गुरु ग्रह इन 3 राशि वालों पर रहेंगे मेहरबान, कुछ ही दिन बाद शुरू होंगे अच्छे दिन