Dev Uthani Ekadashi 2024: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है। इस एकादशी पर भगवान विष्णु अपनी चार महीने की योग निद्रा से जागते हैं। देवउठनी एकादशी से ही शादी-विवाह,गृह प्रवेश समेत अन्य शुभ कार्य भी शुरू हो जाते हैं। इस बार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को पड़ रही है। ज्योतिष शास्त्र में देवउठनी एकादशी पर कुछ उपाय भी बताए गए हैं। जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है और जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में बढ़ाएं आ रही हैं। उन लोगों को यह उपाय जरूर कर लेने चाहिए।
नहीं हो रही शादी?
अगर किसी लड़का या लड़की की शादी में रुकावट आ रही है। उसकी शादी नहीं हो रही है तो देवउठनी एकादशी पर स्नान आदि के पश्चात भगवान विष्णु की भी विधान के साथ पूजा करनी चाहिए। श्री हरि को पीले रंग बहुत प्रिय हैं उन्हें इस दिन पीले रंग के फूल चढ़ाने चाहिए। साथी उन्हें हल्दी और केसर का तिलक लगाए भगवान विष्णु की कृपा से आपकी शादी में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगे और आपकी शादी बहुत जल्दी हो जाएगी।
पूरे होंगे सभी काम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवउठनी एकादशी पर आप तुलसी के पौधे के सामने घी के पांच दिए जलाएं। असल में तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। जो भगवान विष्णु की अर्धांगिनी है इसीलिए अगर आप तुलसी माता की पूजा करते हैं तो आपके काम में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएगी।
दूर होंगी वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों
अगर आप परेशान हैं और आपके वैवाहिक जीवन में अक्सर कलह बनी रहती है तो आपको देवउठनी एकादशी पर कच्चे दूध में गन्ने का रस मिलाकर इसके बाद उस दूध को तुलसी की जड़ों में चढ़ा दें। माना जाता है इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाएगी।
Read More-कहीं बाथरूम में आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये काम, तुरंत करें सुधार वरना नहीं दूर होगी परेशानियां