Up Assembly Session 2024: उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विपक्ष के हर सवालों के जवाब दिए हैं। इस दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव को आड़ें हाथ लिया और शिवपाल यादव को छोड़कर माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाने के फैसले पर तंज कसा है।
सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज
विधानसभा में पहुंचते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार जुबानी हमला बोला है। सीएम योगी ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के फैसले पर शिवपाल यादव पर कमेंट कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘आपने चाचा को गच्चा दिया। लेकिन हमको गच्चा नहीं मिला है।’ सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर शिवपाल यादव हंसने लगे।
नेता प्रतिपक्ष की रेस में आगे था शिवपाल यादव का नाम
आपको बता दे नेता प्रतिपक्ष के रेस में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम सबसे आगे था। इसके अलावा इंद्रजीत सरोज ,राम अचल राजभर के नाम के कयास भी लगाया जा रहे थे। लेकिन अखिलेश यादव ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए माता प्रसाद पांडेय को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है। सपा के इस ऐलान के बाद हर कोई हैरान रह गया। यह फैसला भी तेरा रविवार को लिया गया है।
Read More-BCCI के इस नियम से खत्म होगा धोनी का करियर! IPL से लेना पड़ सकता है संन्यास