Saturday, November 15, 2025

चुनावी मंच पर ऐसा क्या हुआ कि भीड़ हैरान रह गई? तेज प्रताप ने किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल!

बिहार में विधानसभा चुनावी माहौल अपने चरम पर है, नेताओं की बयानबाज़ी और जनता के नारों के बीच एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यह वीडियो और कोई नहीं, बल्कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का है। तेज प्रताप इस वायरल वीडियो में चुनावी स्टेज पर बैठकर कीबोर्ड हार्मोनियम बजाते हुए नज़र आ रहे हैं। न कोई भाषण, न कोई नारा — बस सुरों की ऐसी बौछार कि समर्थक झूम उठे। यह दृश्य आम चुनावी रैलियों से बिलकुल हटकर था, जहां राजनीति की जगह संगीत ने माहौल संभाल लिया।

संगीत की लय में मग्न ‘तेजु भईया’, समर्थकों ने जमकर की हौसला अफजाई

राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके तेज प्रताप यादव हमेशा से अपने अनोखे अंदाज़ के लिए चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने लोगों को चौंकाते हुए अपने संगीत प्रेम की झलक दिखाई। वायरल वीडियो में तेज प्रताप पूरी संजीदगी के साथ हार्मोनियम पर एक मधुर धुन बजा रहे हैं, जिसे सुनकर वहां मौजूद समर्थक भी तालियों से उनका साथ देते नज़र आ रहे हैं। तेज प्रताप के चेहरे पर गंभीरता तो थी, लेकिन उंगलियों की लय में छुपा था सुरों का जुनून। ऐसा लग रहा था मानो मंच पर एक नेता नहीं, कोई रियाज़ करता कलाकार बैठा हो।

हार्मोनियम नहीं, यह तेज प्रताप का नया ‘राजनीतिक राग’ है!

तेज प्रताप यादव जिस हार्मोनियम पर धुन निकाल रहे हैं, वह कोई साधारण वाद्ययंत्र नहीं बल्कि कीबोर्ड सिस्टम वाला मॉडर्न हार्मोनियम था, जो हवा और तकनीक के मेल से चलता है। यह वाद्ययंत्र बजाना आसान नहीं होता, खासकर तब जब कोई नेता मंच पर हो और कैमरे उस पर टकटकी लगाए हों। लेकिन तेज प्रताप ने न सिर्फ आत्मविश्वास से इसे बजाया, बल्कि इस चुनावी जंग में एक नया ‘राजनीतिक राग’ भी छेड़ दिया। यह साफ है कि वे अपने चुनाव प्रचार को केवल नारों तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि मतदाताओं के दिल तक सुरों के सहारे पहुंचना चाहते हैं।

RAED MORE-“भाई बम रख दिया… मकसद याद रखना” – पाकिस्तान से आया खौफनाक मैसेज, यूपी के युवक की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles