Friday, December 20, 2024

‘बहुत अफसोस की बात है कि…’ गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर भड़की सपा सांसद इकरा हसन

Baba Sahab Ambedkar News: अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कथित तौर पर की गई एक टिप्पणी को लेकर विपत्ति सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की कार्रवाई बाधित रही। राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण पर सपा सांसद इकरा हसन भड़क उठी है और उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये दर्शाता है कि भाजपा का संविधान पर ना कोई विश्वास है, न वे इससे मानना चाहते हैं।’

इकरा हसन ने गृहमंत्री के बयान पर दी प्रतिक्रिया

इकरा हसन ने गृहमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,”बहुत अफसोस की बात है कि हमारे संविधान निर्माता बाबा साहेब, डॉ. भीम राव अंबेडकर के बारे में उन्होंने इस तरह की टिप्पणी की है। ये दर्शाता है कि भाजपा का संविधान पर न कोई विश्वास है, न वे इसे मानना चाहते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि इन लोगों को केवल अपनी मनमानी चलानी है। ऐसे महापुरुष जिन्होंने हमें संविधान के रूप में एक सौगात दी है, जिससे हर नागरिक के अधिकार जुड़े हुए हैं, अगर उनका भी अपमान होगा तो यह बहुत अफसोसजनक है। आप सोच सकते हैं कि ये देश किस राह पर जा रहा है।”

बीजेपी ने किया खंडन

इस मामले पर केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, ‘‘11-12 सेकेंड का वीडियो क्लिप निकाल कर और पूरा वक्तव्य हटाकर देश को गुमराह करने की जो कोशिश की जा रही है, मैं उसका खण्डन करता हूं।” वही विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

Read More-उत्तर प्रदेश की कप्तानी करेंगे रिंकू सिंह, IPL 2025 से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles