Ramesh Bidhuri: कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने अभी हाल ही में प्रियंका गांधी को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी जिस पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा था कि रमेश बिधूड़ी माफी मांगे। वही आप अपने दिए हुए बयान पर रमेश बिधूड़ी ने माफी मांगी और कहा कि मेरा मकसद किसी का अपमान करना नहीं था।
मेरा मकसद किसी को अपमान करना नहीं था-रमेश बिधूड़ी
बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखते हुए कहा कि,”किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिए गए बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हू।” रमेश बिधूड़ी ने अपने दिए हुए बयान पर माफी मांगी है।
रमेश बिधूड़ी के बयान से मची थी सियासत
रमेश बिधूड़ी के बयान से दिल्ली में सियासत मची हुई थी। रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उन्हें महिला विरोधी बताया। वहीं कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज करने की भी बात कह डाली थी। वहीं अब भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने अपने दिए हुए बयान पर माफी मांगी और खेद जताया।
Read More-पोरबंदर एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा हादसा! क्रैश हुआ कोस्टगार्ड हेलीकॉप्टर, तीन की मौत