Friday, October 4, 2024

ट्रेन में मुस्लिम बुजुर्ग के साथ हुई बदसलूकी पर भड़के ओवैसी, कहा-‘ये लोग सिर्फ कमजोरों को निशाना बना सकते हैं’

Asaduddin Owaisi: AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी हमेशा अपनी विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रेन में कथित रूप से महान से लेकर सफल करें मुस्लिम बुजुर्ग के साथ ही बहसल की और हरियाणा की चरखी दादरी में बीफ के साथ में एक युवक की हत्या के मामले पर बड़ा बयान दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग सिर्फ कमजोरों को निशाना बना सकते हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर कसा तंज

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुस्लिम उत्पीड़न से जोड़ा भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,’एक बुज़ुर्ग मुसलमान को संघी गुंडों ने बेरहमी से पीटा। संघी हमेशा झुंड में आते हैं, ये लोग सिर्फ़ कमज़ोरों को निशाना बना सकते हैं। इनमें इतनी हिम्मत इसलिए है क्योंकि बीजेपी की हुकूमत इनका आंतरिक समर्थन करती है। हरियाणा में गौ रक्षकों ने साबिर नामक शख़्स का क़त्ल कर दिया और असीर नामक शख़्स को घायल कर दिया। साबिर के क़ातिलों में दो लड़के पकड़े गए जो 18 साल के भी नहीं थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर हो रहे आतंक को कोई नहीं रोक सकता।’

एक मुस्लिम युवक का वीडियो हुआ था वायरल

आपको बता दे कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के नासिक में ट्रेन में सफर कर रहे एक मुस्लिम युवक का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग बुजुर्ग के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे थे। मारपीट करने वाले लोगों का आरोप था कि वह व्यक्ति मांस लेकर ट्रेन में सफर कर रहा था। वही इस मामले पर पुलिस ने भी संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर लिया है।

Read More-ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने वाले युवकों का जेल से बाहर आते ही ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles